पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का किसानों ने देखा सीधा प्रसारण
पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम का किसानों ने देखा सीधा प्रसारण

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहसारा पश्चिमी पंचायत में आदर्श खाद बीज भंडार पहसारा के सौजन्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्थानांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम प्रभारी शिवेश रंजन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शक्ति केंद्र प्रमुख पहसारा इंद्रजीत कुमार ने की।वहीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार ने की।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज भारती मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रभारी,कुंदन भारती जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुधीर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रोफेसर भगवान सिंह एवं रामाशीष सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला मुखिया संघ के महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष और नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू और पहसारा पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ उर्फ बुडुल सिंह ने कहा कि सहकार से ही समृद्धि संभव है। बिना सहकार किसानों का उद्धार संभव नहीं है। इफको का पूर्ण स्वामित्व सहकारी है इसलिए किसान तरल यूरिया एवं डीएपी नैनो का इस्तेमाल करें। सुधीर सिंह ने कहा कि आज गांव में समाज में सहकारी भावना का घोर अभाव है। लोग अपना चिंता करते हैं। अपनों को भूल रहे हैं जिससे समाज में विकृति आ गई है। सहकार से ही युवा की, समाज का, गांव का विकास संभव है। कार्यक्रम में दीपक कुमार, नवीन कुमार,संजय कुमार, प्रफुल्ल सिंह, शंभू कुमार, बिरजू तांती,मंगल तांती, रामप्रवेश पासवान, जितेंद्र पासवान,फूलो साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।