पांच माह बाद पिता को मिला पुत्र का शव 

पांच माह बाद पिता को मिला पुत्र का शव 

पांच माह बाद पिता को मिला पुत्र का शव 

गरीब दर्शन/ मोतिहारी  स्व. मुमताज़ अंसारी के पार्थिव शरीर को उनके घर खोड़ी पाकर तकिया, प्रखंड हरसिद्धि में बुधवार को शाम 7:40 अपराहन में सौपा गया। पूर्व से मुमताज अंसारी सऊदी अरब में काम कर रहे थे । इस दौरान उनकी मृत्यु दुर्घटना में 18 जून 2023 को सऊदी अरब में ही हो गई । घटना की सूचना माह सितंबर - 2023 में श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के माध्यम से प्राप्त हुआ। उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक मोतिहारी द्वारा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत रु.1 लाख का अनुदान स्वीकृत करते हुए भुगतान दो दिनों के अंदर मृतक के निकटतम आश्रित गुलनाज नेशा को भुगतान कर दिया जाएगा। फिर मृतक के पिता समीर अंसारी द्वारा अपने पुत्र के पार्थिव शरीर को घर मंगवाने हेतु जिलाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक मोतिहारी से अनुरोध किया गया l श्रम अधीक्षक द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से पटना तक नि:शुल्क मंगाया गया। पुनः सात नवंबर 2023 को मृतक के पिता को सूचना मिली कि आपके पुत्र की पार्थिव शरीर विमान द्वारा पटना आ रहा है। मृतक पिता समीद अंसारी द्वारा श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण से अनुरोध किया गया कि मेरी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, कृपया कर मेरे पुत्र के पार्थिव शरीर को पटना से घर मंगाया जाए। फिर श्रम अधीक्षक द्वारा जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की मदद से उनके पार्थिव शरीर को उनके घर सौपा गया। उक्त मौके पर श्रम संसाधन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी  उपस्थित थे।