जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
चंद्रकिशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान दिलीप कुमार के द्वारा बच्चों को गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाते हुए गांधी जी के सात सामाजिक पापकर्म को बताया गया । साथ ही उन्होने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार को अपनाकर एक स्वच्छ भारत और सशक्त भारत के निर्माण के लिए हमें जी तोड़ मेहनत करते हुए एक शिक्षित नागरिक बनने का हमेशा प्रयास करना है। कार्यक्रम को विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव ललिता देवी, शिक्षक मनोज प्रसाद, सुमित कुमार, शमा प्रवीण, नौशाद आलम, प्रभात कुमार, मुकेश नंदन आदि ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को अपनाने का संकल्प बच्चों को दिलाया।