पांच बोरा धान के लिए पिता ने पुत्र को मारी गोली  मौत 

पांच बोरा धान के लिए पिता ने पुत्र को मारी गोली  मौत 

पांच बोरा धान के लिए पिता ने पुत्र को मारी गोली  मौत 

गरीब दर्शन / पश्चिम चम्पारण - श्रीनगर थाना के पूजाहा गांव वार्ड नंबर 10 में मामूली विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने की आवाज सुन गांव में अफरा - तफरी का माहौल  हो गया। महज 5 बोरा धान के लिए विवाद शुरु हुआ जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। गुस्साए पिता ने अपने ही सगा पुत्र को गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया । मृतक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मंसुर अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र महबूब अंसारी के रूप में हुई है। पिता मंसूर अंसारी ने अपने ही पुत्र को गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना के सूचना मिलते ही पहुंची श्रीनगर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया। अभियुक्त को  पुलिस  तलाश कर रही है ।