पेट्रोल नापने से लगी आग तीन गुमटियां जलीं

पेट्रोल नापने से लगी आग तीन गुमटियां जलीं

पेट्रोल नापने से लगी आग तीन गुमटियां जलीं


खड्डा/कुशीनगर- खड्डा तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र नेबुआ-नौरंगिया के कोटवा-घुघली मार्ग पर स्थित क्रान्ति चौराहे पर दिनांक 23अप्रैल 2022 दिन शनिवार रात्री लगभग 08:00 दिनेश चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया अपने पान की दुकान से पेट्रोल भी बेचते है। एक ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापने लगे कि अचानक दुकान में आग लग गई। दुकानदार दिनेश चौरसिया जब तक अपने दुकान से बाहर निकलता तबतक पेट्रोल के कारण बहुत ही बिकराल रूप धारण कर लिया तथा दिनेश चौरसिया भी आग के चपेट में आने से झुलस गया है।इसी के दुकान के अगल-बगल में बीरेंद्र यादव और नसरुद्दीन का भी गुमटी की दुकान थी यह भी जलकर खाक हो गई है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों के अथक प्रयास करने से आग पर काबू पाया गया।इन तीनों दुकान में रखें सामान की किमत लगभग लाख रुपए माना जा रहा है।दुकानदारों के सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दिनेश चौरसिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ- नौरंगिया भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।