05 अपराधकर्मी हथियार गोली लूट की मोटसाईकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार
03 लूट के कांडों का हुआ उद्भेदन

गरीब दर्शन/मोतिहारी - पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कल्याणपुर थानाक्षेत्र के कैथवलिया हॉस्पीटल चौक के पास कुछ अपराधकर्मी हथियार गोली से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना एवं आस-पास के थानों को अलर्ट किया गया। प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना द्वारा तत्परतापूर्वक त्वरित कार्रवाई करते हुए कैथवलिया हॉस्पीटल चौक पर घेराबंदी किया गया। पुलिस बल को देखते ही एकत्रित लोग भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से 05 व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति के पास से आग्नेयास्त्र गोली एवं लूटी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा कल्याणपुर थानाक्षेत्र में घटित मठिया सी एस पी लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से लूट की मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद हुआ जिससे अन्य लूट कांड का उदभेदन हुआ है। फरार अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापमारी की जा रही है। उक्त संदर्भ में कल्याणपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपीयो में मनीष राय, पे भोला पटेल, सा - विशुनपुर थाना केसरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, मोनु कुमार, पे शंभू प्रसाद सा दरमाहा थाना केसरिया, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, नितेश कुमार, पे -दिनेश प्रसाद, सा दरमाहा, थाना-केसरिया, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, गोलू कुमार, पे - मोला पटेल, सा -विशुनपुर, थाना-केसरिया, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, मुनिल कुमार, पे राघव पटेल, सा०-कैथवलिया, थाना-कल्याणपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निवासी हैं। वहीं उनके द्वारा विभिन्न कांडो के उद्भेदन में, पीपरा थाना अंतर्गत सरियतपुर गाँव से बाजाज फाइनेंस कर्मी से मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट , मधुबन थाना अंतर्गत तालीमपुर चौक से पत्रकार से मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लूट, कल्याणपुर थाना अंतर्गत मठिया चौक स्थित एस०बी०आई० के सी एस पी से 1 लाख 50 हजार की लूट कांड शामिल है। छापामारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया, पु०अ०नि० रोहित, थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष, कल्याणपुर थाना, स०अ०नि० बालेश्वर सिंह, कल्याणपुर, चौकीदार दिनकर भारती, गजेन्द्र कुमार, सशस्त्र बल कल्याणपुर थाना शामिल रहे।