बरियारपुर पंचायत में बाढ़ का पानी किया प्रवेश

बरियारपुर पंचायत में बाढ़ का पानी किया प्रवेश

मोतिहारी 6 जुलाई-  छतौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ा बरियारपुर मे बाढ़ का पानी प्रवेश किया है। धनौती नदी में पानी का स्तर बढ़ने से बरियारपुर में दो से तीन फीट पानी वार्ड नंबर 4 चितहा मे बह रहा है कुछ घर में पानी भी प्रवेश कर चुका है। वही किसान सुरेश पासवान ने बताया कि हर साल बाढ़ का पानी आता है और हम लोगों के खेती को चौपट कर के चला जाता है लेकिन सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं मिलता है। मुखिया, पंचायत सचिव , वार्ड और जिला प्रशासन सभी मिलजुल कर हम लोगों को क्षतिपूर्ति नहीं देते है। श्री पासवान ने बताया कि मुखिया सुमित्रा देवी कहती है कि बरियारपुर गांव में बाढ़ आता ही नहीं है तो हम लोग क्षतिपूर्ति कैसे दिलवाऐ। ग्रामीणों द्वारा चापाकल से पाइप लगाकर पानी भरते हुए देखा गया है। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से बरियारपुर में जांच किया जाए। अंचलाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर करवाई जाएगी ।