गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए पूरे राज्य में सिर्फ सीतामढ़ी की तीन आशाओं को पटना में मिला सम्मान
उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ने किया बेहतर कार्य के लिए सम्मानित

सीतामढ़ी : 13 मई. - सीतामढ़ी स्वास्थ्य विभाग के लिए विश्व नर्स दिवस का दिन गर्व भरा था। इस दिवस के उपलक्ष्य में पटना उर्जा स्टेडियम के ऑडिटोरियम में पंचायत मुक्त टीबी, नाइटेंगल सहित कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोज किया गया था, जिसमें पूरे राज्य में सिर्फ सीतामढ़ी की तीन आशाओं रेणु देवी बाजपट्टी, अर्चना कुमारी डुमरा तथा वनिता कुमारी सुरसंड को गैर संचारी रोगों में बेहतर कार्य के लिए उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा प्रशस्तिती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीएमओ सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि रेणु, अर्चना तथा वनिता ने अपने जिला का नाम रौशन किया है और गैर संचारी रोग का मान बढ़ाया है। जिला स्तर पर भी तीनों आशाओं को सम्मानित करने की योजना है।
स्वास्थ्य मंत्री और प्रत्यय अमृत हुए प्रभावित:
डॉ सिन्हा ने बताया कि पुरस्कृत तीनों आशाओं के कार्य से तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रत्यय अमृत इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी यानि मुझे भी स्टेज पर आने का आग्रह किया। उन्होंने बेहतर कार्य लेने के लिए मुझे भी मंच पर सराहा।
एक लाख 26 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग:
डॉ सिन्हा ने बताया कि गैर संचारी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सारे कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतरीन ढंग से चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तचाप, शुगर, कैंसर, स्ट्रोक तथा अन्य गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लगातार अभियान चलाकर तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी हेतु स्कूल प्रोग्राम, पंचायती गोष्ठी की जा रही है। मालूम हो कि 2020 में सीतामढ़ी को राज्य में सबसे पहले धुम्रपान मुक्त किया जा चुका है। इस वर्ष अभी तक कुल एक लाख 26 हजार तीन सौ 15 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। वहीं कैंसर के अभी 9148 लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। जिसमें 120 संभावित मरीजों की पहचान हुई है। अभी तक इस वर्ष 25 आउटरीच कैंप का आयोजन भी किया जा चुका है।