पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नही भूलना चाहिये मर्यादा - अमरेश
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नही भूलना चाहिये मर्यादा - अमरेश

मधुबनी / गरीब दर्शन- अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा बिहार के आह्वान पर मधुबनी जिला इकाई द्वारा पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा अनरगल , असंवैधानिक और अमर्यादित भाषा में ब्राह्मणों तथा सनातन धर्म को गाली देने से उत्पन्न सामाजिक आक्रोश के आलोक में स्थानीय स्टेशन चौक मधुबनी मे एक विशाल नुक्कड़ सभा किया गया ।नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रो अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री रह चुके जीतन राम मांझी को अपनी मर्यादा नहीं भूलना चाहिए । इस देश में अमर्यादित भाषा बोलने की इजाजत किसी को भी नहीं है। आज मांझी जी ब्राह्मणों और सनातन धर्म को गाली देकर देश तोड़नेवाले का ही एजेंडा ढोते हुए दिख रहे हैं । इस अमर्यादित भाषा का पुरजोर विरोध अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा करता है और भाजपा तथा जद यू को इन्हे एन डी ए से निकाल बाहर करने की मांग भी करता है । मधुबनी जिला महामंत्री जितेंद्र झा ने कहा कि मांझी जी का मानसिक दिवालियापन उनके स्टेटमेंट में साफ झलकता है । मदन श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पद पर बैठने के बाद भी मांझी जी को सामाजिक ज्ञान का अभाव है । इसीलिए तो ये हिन्दू समाज को ही गाली देकर हाई लाइट होने को बेकरार हैं, समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा । विवेक ठाकुर, राजा जी, ध्रुव त्रिपाठी, मुन्ना ठाकुर, आदित्य झा, रत्नेश श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, एस के ठाकुर, संजीव सिंह, पंकज सिंह, शंकर सिंह, मृणाल कांत सिंह मून, दयानंद झा , मुनींद्र झा ने भी सभा को सम्बोधित किया ।