रैन बसेरा में मिल रहा है मुफ्त में रहने तथा भोजन की व्यवस्था
रैन बसेरा में मिल रहा है मुफ्त में रहने तथा भोजन की व्यवस्था

रैन बसेरा में मिल रहा है मुफ्त में रहने तथा भोजन की व्यवस्था
रामा शंकर चौबे/गरीब दर्शन/कैमूर- जिला के भभुआ नगर परिषद की ओर से बनवाए गए रैन बसेरा मे गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में रहने तथा भोजन की सुविधा मिल रही है। भभुआ नगर परिषद की ओर से बने रैन बसेरा की प्रबंधक अनीता देवी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से बनाए गए रैन बसेरा का संचालन सीता महिला स्वावलंबी सहकारी समिति की ओर से किया जाता है। इसमें गरीब तबके के लोग तथा बाहरी लोग जो शहर में अनजान हैं तथा गरीब हैं उनको इसमें आश्रय दिया जाता है। प्रमाण के तौर पर उनके आधार कार्ड की जांच के बाद यहां पंजीकरण किया जाता है जिसके बाद उनके रहने तथा खाने की मुफ्त व्यवस्था की जाती है। इससे कई लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। रात्रि के समय हम लोगों के द्वारा बाहर जाकर देखा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति फुटपाथ पर सो रहा है तो उस व्यक्ति को इस रैन बसेरा में लाकर भोजन तथा सोने का प्रबंध कराया जाता है। आपको बताते चलें कि नगर परिषद भभुआ की ओर बने इस रैन बसेरा मे वह सारी व्यवस्थाएं हैं जो एक सामान्य होटल में पाया जाता है तथा इसमे महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सोने की भी व्यवस्था की जाती है।