विश्व गठिया दिवस के अवसर पर जोड़ों के दर्द के मरीजों का हुआ नि:शुल्क ईलाज

विश्व गठिया दिवस के अवसर पर जोड़ों के दर्द के मरीजों का हुआ नि:शुल्क ईलाज

विश्व गठिया दिवस के अवसर पर जोड़ों के दर्द के मरीजों का हुआ नि:शुल्क ईलाज

मोतिहारी - शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक में विश्व अर्थराईटिस (गठिया) दिवस के अवसर पर मंगलवार को नि:शुल्क जोड़ों के दर्द चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुँचे हुए जोड़ों के दर्द, घुटना के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधा के दर्द एवं गठिया से परेशान पचास से अधिक मरीजों का मुफ्त चेकअप एवं उचित ईलाज क्लिनिक के निदेशक नस एवं जोड़ दर्द विशेषज्ञ डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० गोपाल ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ उम्रदराज लोगों में घुटना के गठिया का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर दो या दो से अधिक जोड़ो में छह महीने से अधिक से जोड़ों में दर्द के साथ जकड़न जैसा लगे तो उसे नजरअंदाज नहीं करें ये गठिया का लक्षण हो सकता है।डॉ० गोपाल ने कहा कि जोड़ो के दर्द से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें, कैल्शियम एवं विटामिन डी का सेवन चिकित्सक के सलाह पर करें।पेन किलर का उपयोग लंबे समय तक लगातार करने से बचें। घुटना दर्द के मरीज सावधानी के रुप में पालथी मार कर बैठने, निचे जमीन पर बैठने एवं सीढ़ी चढ़ने से यथा संभव परहेज करें।