सेवा समर्पण भाव के तहत फलदार बृक्ष लगा
सेवा समर्पण भाव के तहत फलदार बृक्ष लगा

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण:- छपरा 20 सितम्बर ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा समर्पण के रूप में जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया ,इसी के तहत आज आर.डी.एस पब्लिक स्कूल ,छपरा के प्रांगण में फलदार वृक्ष लगाया गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को दिनांक 17.09.21 से 07.09.21 तक सेवा समर्पण भाव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत वृक्षारोपण, नदी,तालाब की सफाई ,सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग पर रोक,दीप दान ,हवन आदि के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को देश के विकाश में सार्थक प्रयास करने के लिये जागरूक करना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यवरूप से जयप्रकाश वि०वि० के पूर्व कुलसचिव एवं शिक्षाविद प्रो० विजय प्रताप कुमार,भाजपा गोपालगंज जिला प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई. सतेन्द्र कु सिंह,कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह,आर० डी०एस पब्लिक स्कूल के निर्देशक जगदीश कु सिंह, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।