कोविड टीकाकरण को ले सरकार गंभीर

कोविड- 19 टीकाकरण को किया जा रहा है सुदृढ़

कोविड टीकाकरण को ले सरकार गंभीर

मधेपुरा, 28 जून। वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण एवं रोक बनाये रखने के लिए कोविड टीकाकरण जारी है। सरकार द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार को राज्य के सभी जिलों में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को टीकाकृत किया गया। इस प्रकार के किसी भी महाअभियान की सफलता के लिए उसका नियमित अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में जारी किये गये थे। जिसके आलोक में प्रभारी क्षेत्रीय अपर निदेशक डा. किशोर कुमार मधुप द्वारा कोशी प्रमंडल के मधेपुरा जिले में बीते सोमवार को चलाये गये महाअभियान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके साथ क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सह प्रमंडलीय आशा समन्वयक अभिनाश कुमार एवं क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सह कार्यालय सहायक अविभाश कुमार झा रहे।

कोविड- 19 टीकाकरण को किया जा रहा है सुदृढ़--
प्रभारी क्षेत्रीय अपर निदेशक डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया वर्त्तमान में देश एवं राज्य में कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए कोविड- 19 टीकाकरण को सुदृढ़ कराये जाने की आवश्यकता है। सरकार कोविड- 19 टीकाकरण के आच्छादन को लेकर काफी गंभीर है। आच्छादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ही सरकार द्वारा बीते सोमवार को महाअभियान चलाया गया एवं इस कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान की गतिविधियों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए सरकार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम में मधेपुरा जिला में चलाये गये कोविड- 19 टीकाकारण अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

सबसे अधिक लगा दूसरा डोज-
प्रभारी क्षेत्रीय अपर निदेशक, कोशी प्रमंडल ने बताया इस अभियान के दौरान मधेपुरा जिले में एक दिन में 18047 टीके लगाये गये। जिसमें से पहला डोज लेने वालों की संख्या 3 हजार 3 तीन सौ 38, दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 8 हजार 2 सौ 28 एवं प्रीकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 6 हजार 4 सौ 81 रही। उन्होंने  बताया मधेपुरा जिले में अब तक 24 लाख 24 हजार 251 टीके लगाये जा चुके हैं । सरकार द्वारा इस प्रकार के अभियानों के संचालन करने का मुख्य उद्देश्य एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए टीका लगाया जाना रहता है ताकि आच्छदन का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

महामारी पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए टीका प्रभावकारी-
प्रभारी क्षेत्रीय अपर निदेशक, कोशी प्रमंडल ने बताया किसी भी महामारी पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए टीका काफी प्रभावकारी भूमिका अदा करता है। महामारी के बचाव के विकसित किये गये ये टीके लोगों में इस बीमारी खास से बचने के आवश्यक रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है। इसलिए आवश्यक है कि वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए लोगा अपना टीका अवश्य लगवायें।