गन्ना के खेत से गमछा व पोखरे से चप्पल हुआ बरामद

गन्ना के खेत से गमछा व पोखरे से चप्पल हुआ बरामद

गन्ना के खेत से गमछा व पोखरे से चप्पल हुआ बरामद

गन्ना के खेत से गमछा व पोखरे से चप्पल हुआ बरामद

खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना अंतर्गत ग्रामसभा करदह तिवारी टोला में विगत दिनों एक 14 वर्षीय बालक का शव पोखरे से बरामद हुआ था मृतक की मां ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर  शव को पोखरे में फेंकने का तहरीर मुकामी पुलिस थाना को दी है उक्त तहरीर पर सोमवार 18 जुलाई 2022 को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पोखरे के बगल मे गन्ना के खेत से एक गमछा तथा उक्त पोखरे से एक चप्पल बरामद हुआ है मुकामी पुलिस ने उक्त सामान को जांच के क्रम में अपने कब्जे में ले लिया है खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम करदह तिवारी टोला के हसनदार अंसारी का छोटा पुत्र जावेद उम्र 14 वर्ष बीते बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे अपने दोस्तों के साथ गांव के पश्चिम में स्थित पोखरी पर गया था इसके बाद से जावेद अंसारी लापता हो गया दूसरे दिन सुबह तबरेज अंसारी का शव पोखरी में मिला जावेद के आंख जबड़ा कान और नाक से खून निकल रहा था जैसे लग रहा था कि उसे किसी नुकीली वस्तु से प्रहार किया गया हो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत की वजह गर्दन से ऊपर 6 स्थानों पर गंभीर चोट एंटी मार्टम इंजरी बताई गई है तावेद कि मां की हालत बेटे के शव मिलने के बाद से खराब चल रहा था तथा वह अस्पताल में भर्ती थी।