बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में हाजीपुर की बिटिया प्रज्ञा ने लहराया सफलता का परचम

बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में हाजीपुर की बिटिया प्रज्ञा ने लहराया सफलता का परचम

बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में हाजीपुर की बिटिया प्रज्ञा ने लहराया सफलता का परचम

गरीब दर्शन/हाजीपुर

जिले के मेधावी छात्र छात्राओ ने 67 वी बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। हाजीपुर की बेटी प्रज्ञा ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में 157 रैंक लाकर वैशाली जिले का नाम रौशन की है।  बीपीएससी 67 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का शनिवार को फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया। हाजीपुर दिग्घी ग्राम निवासी सुश्री प्रज्ञा श्री ने 157 वी रैंक लाकर एक बार फिर महिला सशक्तीकरण की मिशाल प्रस्तुत कर जिले का मान का सम्मान बढाया है। प्रज्ञा के माता पिता दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक है। माता श्रीमती चंचल कुमारी अभ्यास मध्य विद्यालय दिघ्घी की प्रधानाध्यापिका एवं पिता राकेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय घेाषवर के प्रधानाध्यापक  है। दादा राम नरेश राय भी दिघी हाईस्कूल से सेवानिवृत विज्ञान शिक्षक हैं।शुरू से ही मेधावी रही प्रज्ञा की शिक्षा - दीक्षा वर्ग 6 से12वीं तक बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से हुई है l उसके बाद टेक्निकल क्षेत्र मे एनआईटी राउरकेला से बीटेक की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की। कुछ दिनों तक प्राइवेट में नौकरी करने के पश्चात उनके दिल दिमाग में शिक्षा विभाग में बिगड़ी हुई हालत को सुधारने का ख्याल आया जिसके कारण नौकरी छोड़कर बीपीएससीी तैयारी शुरू की। यह शुरू से ही मेधावी और बहुत ही मेहनती थी। प्रज्ञा ने बताया कि अगर सपने को पूरा करने का संकल्प मजबूत हो तो सफलता मिलती ही है। उन्होंने विशेष कर लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की सपने देखना और इसे पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास करने की जरूरत है। प्रज्ञा के सफलता पर परिवार व गाँव मे हर्ष का माहौल है और इन्हें लगातार बधाई दी जा रही है। प्रज्ञा के सफलता पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री  पंकज कुमार, जिला अध्यक्ष त्रिवेणी कुमार,  प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव, शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षक संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।