हसनपुरा के पंचायतीराज पदाधिकारी शालु अब बिहार प्रशासनिक सेवा में देंगी योगदान
हसनपुरा के पंचायतीराज पदाधिकारी शालु अब बिहार प्रशासनिक सेवा में देंगी योगदान

गरीब दर्शन/हसनपुरा - लगातार परिश्रम करने से सफलता एक दिन जरूर मिलती है। इसे चरितार्थ किया है हसनपुरा प्रखंड में पंचायतीराज पदाधिकारी के पद पर कार्यरत शालू कुमारी ने । जहां अपने कठिन परिश्रम के बाद 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 12वीं रैंक लाकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुई हैं। पंचायतीराज पदाधिकारी की इस सफलता पर पैतृक गांव से लेकर हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र व नगर पंचायत में खुशी की लहर है। इस दौरान सुश्री कुमारी ने बताया कि तीसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता के पीछे परिवार और गुरुजन को श्रेय दी है। कहा कि ड्यूटी के साथ हर दिन 7 से 8 घंटे मेहनत करती थी। कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल हुई है। इसमें सरकारी अधिकारियों की भी सहयोगात्मक रवैया रहा। अपनी मेहनत पर भरोसा रखने वाले को सफलता बार-बार मिलती है । इसके पहले बीपीएससी की परीक्षा में पंचायतीराज पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण लड़कियों के लिए सफलता प्राप्त करना मुश्किल नही है। परिजनों का सहयोग अगर मिले तो लड़कियां बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है। वही पंचायतीराज पदाधिकारी सुश्री शालु कुमारी की इस सफलता बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, एमओआईसी डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, पीओ अरबिंद दास, बीईओ डॉ. राजकुमारी, ईओ हरिश्चंद्र कुमार, बीसीओ, एमओ के अलावे प्रमुख रूबी खातून, चेयरमैन बेबी गुप्ता, उप चेयरमैन कुलशुम निशा, महेश गुप्ता, नोमान अहमद उर्फ कक्कू, तबरेज आलम उर्फ सोनू सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी, क्षेत्र के सभी मुखियाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।