आजादी के अमृत महोत्सव पर कोचाधामन प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर कोचाधामन प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर कोचाधामन प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

किशनगंज, 25 अप्रैल - स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सूबे में आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के कोचाधामन प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पुर्व  विधायक मास्टर मुजाहिद एवं प्रखंड प्रमुख जियाउल हक  ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया। स्‍वास्‍थ्‍य मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चला । उक्त मेला में इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए गया । इसके अलावा ओ.पी.डी. की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए। मेले में बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), शिक्षा विभाग , जीविका, विभिन्न विभागों यथा- खेल एवं युवा मामले, आयुष, स्कूली शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, कला एवं संस्कृति, पंचायती राज संस्थाओं ने भी अपना स्टॉल लगाया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजिम ,डीपीसी विस्वजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार , कोचाधामन सीएचसी के डाक्टर , स्वास्थ्य कर्मी , जीविका कर्मी , महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुई।

आज किशनगंज प्रखंड में होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन :
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजीम ने बताया मेले का प्रखंडों में सिलसिलेवार आयोजन किया जा रहा  । जिले के सभी प्रखंडों में मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोचाधामन प्रखंड में किया गया। वहीं आज 26 अप्रैल  को  किशनगंज प्रखंड के गाछपारा विद्यालय में आयोजित किया जायेगा। लोगों को चाहिए कि वे स्वास्थ्य मेले में आयें और लाभ उठायें। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं एक साथ प्रदान की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनामुल हक ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 1500 से अधिक  लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 30 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 300 से अधिक  लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए।

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता:
पुर्व विधायक मास्टर मुजाहिद ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर कोचाधामन प्रखंडों में आयोजित  एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गयी है । स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेलों में आएं और इसे सफल बनायें ।साथ ही इस मेले के आयोजन से स्थानीय लोगो में स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूकता आयेगी।

स्वास्थ्य मेले में 21 स्टाल के साथ निम्नलिखित सेवाए उपलब्ध कराई गयी  :

•आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा- आई-डी) बनाए जाने का प्रावधान
•आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान
•मधुमेह की जांच, उपचार और रेफरल
•मौखिक कैंसर की जांच, उपचार और रेफरल
•उच्च-रक्तचाप की जांच, उपचार और रेफरल
•मुफ्त दवाएं और नैदानिक सेवाएं
योग, जुंबा, ध्यान और स्वास्थ्य परामर्श
•टेली-कंसल्टेशन
•आयुष सेवाएं- आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी
•प्रसूति, स्त्री रोग और बाल स्वास्थ्य देखभाल
•माँ और बच्चे का टीकाकरण
•परिवार नियोजन परामर्श और गर्भ निरोध उपायों का प्रावधान
•संचारी रोगों के लिए उपचार
•मलेरिया; क्षय रोग और कुष्ठ रोग
मोतियाबिंद सहित आंखों की जांच
•विशेषज्ञ सेवाएं- कार्डियोलॉजी, अस्थमा, दंत चिकित्सा, कान, नाक, गला (ईएनटी) और त्वचा की जाँच
•आरटीआई/एसटीआई की जाँच और उपचार
•एचआईवी/एड्स की जाँच और परामर्श
•रक्तदान और अंगदान के लिए पंजीकरण
•जीवनशैली और आहार परामर्श
•खाद्य सुरक्षा मैजिक बॉक्स का उपयोग करके खाद्य अपमिश्रण के लिए परीक्षण
•पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर दिया जायगा।