हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी, पटना के पारस अस्पताल में भर्ती, तेजस्वी मिले
हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी, पटना के पारस अस्पताल में भर्ती, तेजस्वी मिले

संवाद सूत्र / दिवंगत राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें तुरंत सीवान से पटना ले जाया गया। पटना के पारस अस्पताल में हिना शहाब का इलाज चल रहा है। खबर सुनते ही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हालचाल लेने पारस अस्पताल पहुंचे।
तेजस्वी यादव ने हिना शहाब के बेटे ओसाम से मुलाकात की और हालचाल पूछा। तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई विधायक और नेता भी अस्पताल पहुंचे थे।
राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी और अख्तरुल शाहीन भी वहां मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने अस्पताल के डॉक्टरों से हिना शहाब की तबीयत के बारे में भी जानकारी ली दरअसल तेजस्वी यादव को विधायक दल की बैठक के दौरान जानकारी मिली थी कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब बीमार हैं और उनका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद तेजस्वी बैठक छोड़कर सीधे अस्पताल चले गए.