क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
समस्तीपुर 22 अगस्त - क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच समस्तीपुर के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन विभूतिपुर प्रखंड के महर्षि मेही दास वृद्धा आश्रम के प्रांगण में जिला अध्यक्ष सह संस्थापक जयकृष्ण राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन चंदनदेव बाबा (योग गुरु) के द्वारा विविधपूर्ण तरीक़े से किया गया। इस संगठन के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल समाज के युवाओं को सम्मान करते हेतु समाज मे बाकी युवाओं को मनोबल उच्च रहे इसके लिए बिहार दरोगा तथा अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में चयनित युवाओं को मिथिला की शान पाग , चादर, माला पुस्तक और कलम देकर सम्मानित किया गया और भविष्य उज्जवल की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। ताकि समाज से ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी अपने जीवन मे सफलता की सीढ़ी चढ़े और अपने समाज और परिवार का नाम रौशन करे। सम्मान समारोह में अमरदीप कुमार, अमित कुमार, अभय रंजन, राजन कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार पंडित, शिवम कुमारी (दरोगा) कुमारी समृति (अनुमंडल पदाधिकारी) जागदेव राय,रीना राय(जिला परिषद) डॉ जवाहर राय, रामस्वरूप राय, श्यामलाल राय, अवधेश राय, राजेन्द्र प्रसाद राय, नवलकिशोर राय, अशोक राय, अभिषेक कुमार अमन, डॉ रामाकांत राय सहित दर्जनों साथी मौजूद थे।