कमरतोड़ महंगाई एवं नई शिक्षा नीति का विरोध तथा संगठन की मजबूती को लेकर युवा राजद का विशाल बैठक सम्पन्न
केंद्र सरकार से देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ महंगाई एवं नई शिक्षा नीति का विरोध तथा संगठन की मजबूती को लेकर युवा राजद का विशाल बैठक सम्पन्न

गरीब दर्शन बेतिया - रविवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी संगठन के मजबूती और मोदी सरकार के ज़न विरोधी मुद्दों को लेकर युवा राजद के एक दिवसीय बैठक में शामिल होने गांधी जी के कर्म भूमि बेतिया की धरती पर पहुंचे, अध्यक्ष जी के स्वागत में युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश यादव जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में बेतिया के मछली लोक पर उपस्थित युवाओं ने धूम धाम से किया स्वागत साथ ही सैकड़ों संख्या में बाइक रैलियों के साथ युवाओं ने स्टेशन चौक होते हुए सभा स्थल बानुछापर पहुचें | वही इस कार्यक्रम का अध्यक्षता और संचालन युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने किया एवं पार्टी का सिम्बल लालटेन भेट कर वस्त्र से सम्मानित करते हुए अभिनन्दन किया और उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राजद का लक्ष्य ही जनता के हर समस्या को दूर करने वाले यशस्वी श्री तेजस्वी यादव जी को बिहार के गद्दी पर बैठाना हैं और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंक महागाँठबंधन की सरकार कायम कर विकसित देश बनाना हैं, साथ ही श्री यादव ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार लगतार बाढ़ हो, कोरोना काल हो या ठण्ड में कंबल वितरण कार्य हो हम और हमारे युवा साथी कदम से कदम मिलाकर करते आए हैं और आगे भी जारी रहेगा जनता का सेवा, सभा के मुख्य अतिथि श्री राजेश यादव जी ने हजारों के संख्या में उपस्थित युवाओं को आकर्षित करते हुए कहा कि देश में बढ़ती कमरतोड़ महँगाई, बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति को लेकर युवा राजद सड़क पर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम हो रहा है । केंद्र सरकार से देशभर में जातीय जनगणना कराने के लिए लगातर बिहार के युवाओं एकत्रित करने में हम लगे है और इस में युवा राजद कामयाब भी होगा, BJP ने हमारे नेता आदरणीय श्री तेजस्वी यादव को फ़साने के लिए लगा हैं लेकिन इनकी मनसा पूरा नहीं होगा । आज देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं मोदी और मनुस्मृति को लागू करना चाह रही हैं केंद्र की सरकार लेकिन हमारे नेता और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के जिंदा रहते नहीं हो सकता है, आगे श्री राजेश यादव ने युवा राजद के संगठन को मजबूत करने के लिए सभी युवा साथियों को संकल्प दिलाए एकमत रहिए और लगतार युवाओं को दल से जोड़ते रहे । वहीं सभा में मौजूद राजद जिला अध्यक्ष साहेब अंसारी जी सहित सैकड़ों युवा राजद एव राजद के पदाधिकारियों ने उपस्थित कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और फिलहाल ही BJP के नेताओ पर लाठीचार्ज को जायज ठहराया। बैठक में अति पिछड़ा के प्रदेस उपाध्यक्ष श्री शंकर चौधरी जी, महिला अध्यक्ष शकुंतला जी, रवि जी, रितेश यादव जी , युवा जिला प्रभारी श्री संजय निराला, प्रभु यादव, नीरज तिवारी, कैफ जी, छात्र नेता विजय यादव, जिला सचिव रजनीश यादव जी, नीलम सिंह जी, मनोज यादव, रणधीर यादव जी, सुब्बा यादव जी, आसिया खातून जी, शहबाज जी, मुलायम यादव जी, सादिक खान, हमीदुन राजा, संजय यादव जी, लड्डू गोकुल जी के साथ युवा के सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।