जमीनी विवाद में मारपीट अधेर महिला की मौत,पुलिस द्वारा 4 हिरासत में
जमीनी विवाद में मारपीट अधेर महिला की मौत,पुलिस द्वारा 4 हिरासत में

जमीनी विवाद के मारपीट में महिला की मौत,पुलिस द्वारा 4 हिरासत में
बैजू कुमार साह, गरीब दर्शन, मशरक, सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में मंगलवार को एक महिला की जमीनी विवाद के मारपीट में मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है। परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मृत महिला को लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे पहले ही मृत हो जाने की बात बताई। मृतक महिला के परिजनों ने पड़ोसी पर जमीनी विवाद में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। मृतक महिला की पहचान गंगौली गांव निवासी नारद राय की 57 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु छपरा भेज दिया। घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी से वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है उसी में सुबह में झाड़ू लगा रही थी उसी समय लाठी डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। वही मामले में थाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।