विपिन हत्याकांड मे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नराज परिजन उतरे सड़क पर

विपिन हत्याकांड मे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नराज परिजन उतरे सड़क पर

विपिन हत्याकांड मे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नराज परिजन उतरे सड़क पर

विपिन हत्याकांड मे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नराज परिजन उतरे सड़क पर

हरसिद्धि 16 अक्टूबर- हरसिद्धी के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की बेखौफ अपराधियों ने हरसिद्धी ब्लाॅक के समिप विगत 24 सितम्बर को हत्या कर दी । हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधी पकड़े गए लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने हरसिद्धी छपवा मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रकट किया । मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच कर समझा कर जाम हटवायी । सबके बीच एक ही सवाल उठ रहा है कि सुशासनी साहेब के अधिकारी आर टी आई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का पर्दाफाश व आरोपियों की गिरफ्तारी करने में किसके इशारे पर मौन साधी है ? कही राजनीतिक दबिश या रिश्वत डिलीगं के बीच अपने को बौना साबित तो नहीं कर रही है । एक विधवा विवश महिला का सुहाग , तीन मासूम बच्चे के पिता तो सतर वर्षिय पिता के पुत्र के हत्याकांड का पर्दाफाश कब होगा सबके लिए पहेली बन चुकी हैं ।