पीएचसी में अपनी मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी

पीएचसी में अपनी मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी

पीएचसी में अपनी मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी

गरीब दर्शन डंडारी/बेगूसराय/संवाददाता - डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है वहीं पीएचसी का कार्य में नहीं किया सहयोग। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में मासिक मानदेय की मांग करते हुए कहा। एक हजार में दम नहीं दस हजार नियत मासिक मानदेय से कम नहीं आदि नारों से पीएचसी गूंजता रहा।इस दौरान आशा संघ के डंडारी प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी देवी ने 9 सूत्री मांगों के बारे में कहा कि आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटरों को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने की बात कही है वहीं फैसिलेटर को बीस नहीं तीस दिन का एसबीसी भ्रमण भत्ता पांच सौ रुपए का भुगतान की मांग किया है, जिसको लेकर सातवें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है।इस दौरान आशा कार्यकर्ता पीएचसी से संबंधित किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं लिया। वहीं फैसिलेटर रानी कुमारी, ललिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल के समय किए गए कार्यों के बदले दस हजार भत्ता देने, रिटायर आशा कार्यकर्ताओं को दस लाख रुपए रिटायरमेंट, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन,मृत्यु होने पर ग्रुप बीमा सहित कई अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।साथ ही कहा बिहार सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं करने तक हड़ताल जारी रहेगा। इस दौरान हड़ताल में शामिल आशाकर्मी ममता कुमारी, अनिता देवी, हीरा देवी,किरण कुमारी, रुकसाना खातून, रीना शर्मा सहित प्रखंड क्षेत्र के आशा अपनी मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुआ।