सघन दस्त पखवाड़ा- घर-घर पहुँचायी जा रही है ओआरएस पैकेट

सघन दस्त पखवाड़ा- घर-घर पहुँचायी जा रही है ओआरएस पैकेट

सघन दस्त पखवाड़ा- घर-घर पहुँचायी जा रही है ओआरएस पैकेट

सहरसा, 20 जुलाई। दस्त से शिशु मृत्यु दर शून्य करने के लिए जिले में सघन दस्त पखवाड़ा चलाया जा रहा है जो आगामी 30 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के वैसे सभी घरों में जहाँ 5 साल से कम आयु के बच्चे हैं, उन घरों में ओआरएस एवं जिंक की गोलियां पहुँचायी जानी है। इसके लिए जिले की  आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान का सतत् मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान जिले के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से निर्मित दल द्वारा भ्रमण भी किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में दस्त यानि डायरिया के प्रति जागरूक करना एवं दस्त से शिशु मृत्यु दर को शून्य करना है।

वितरित किये जाएंगे 4 लाख से अधिक ओआरएस के पैकेट-
सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया जिले में कुल 10 प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र मिलाकर 4 लाख 57 हजार 679 घर ऐसे हैं जहां 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे चिह्नित किये गये हैं। इन सभी घरों में ओआरएस की  पैकेट पहुँचायी  जा रही  है। लोगों को ओआरएस घोल बनाने का तरीका एवं इसे आयु आधारित सेवन करने की भी जानकारी प्रदान की जा रही है। ओआरएस पैकेट वितरण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता द्वारा दस्त से बचने के उपायों जैसे हाथ धोने के तरीके, साफ-सफाई, घरों के आस-पास गंदगी न होने देना, पालतु पशुओं के रहने के स्थानों की सफाई करने आदि संबंधी सलाह भी दिये जाते हैं। जिले में इस अभियान के माध्यम से 4 लाख 3 हजार 862 ओआरएस के पैकेट, 1 लाख 51 हजार 263 जिंक की गोलियाँ वितरित की जाएंगी। इस अभियान में 1 हजार 943 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 1 हजार 703 विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। जिले में कार्यरत 1 हजार 720 आशा कार्यकर्त्ता एवं 277 एएनएम को इस काम में लगाया गया है।

दस्त के दौरान ओआरएस घोल का सेवन जरूरी-
सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया दस्त होने के दौरान बच्चों को जिंक का उपयोग उनकी उम्र के अनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंन बताया 2 से 6 माह तक के बच्चों को जिंक टेबलेट की आधी गोली माँ के दूध के साथ साफ चम्मच से दी जानी चाहिए। , 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को 1 गोली साफ पानी में घोल कर दी जानी चाहिए। वहीं ओआरएस घोल के सेवन कराने संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया 2 माह तक के बच्चों को 5 चम्मच ओआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद एवं 2 माह से 2 साल तक के बच्चों को चौथाई से आधी ग्लास तक ओआरएस घोल का सेवन प्रत्येक दस्त के बाद करवानी चाहिए। दस्त से बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ओआरएस घोल का सेवन कराते रहने से बच्चों के शरीर में दस्त से हुए पानी की कमी दूर हो जाती है। 2 से 5 साल तक के बच्चों को आधा से एक ग्लास तक ओआरएस का घोल प्रत्येक दस्त के बाद दी जानी चाहिए।