जदयू महिला प्रकोष्ठ का हुआ संगठन विस्तार 

जदयू महिला प्रकोष्ठ का हुआ संगठन विस्तार 

जदयू महिला प्रकोष्ठ का हुआ संगठन विस्तार 

 

गरीब दर्शन / सहरसा - जिला जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता के अध्यक्षता में देव रिसोर्ट गंगजला में आयोजित हुई । जिसमे पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सहित अन्य महिला नेत्री शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा बिहार देश का पहला राज्य है। जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रही है। वही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच से गांवों की महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही है। स्मिता सिन्हा ने बताया की मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं को शिक्षित और सुरक्षित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। रेणु सिन्हा ने बताया कि पंचायती राज मे 50 प्रतिशत और नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण बिहार में महिलाओं को दिया जा रहा है जिससे महिलाएं लाभ उठा रही है। हमे नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है । महिला जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता ने सभा के अंत में जिला कार्यकारिणी कमिटी के साथ जिले के दसो प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनयन की घोषणा कर सभी को मनोनयन पत्र दिए। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड से देवकी देवी,कहरा प्रखंड से मधु झा,सौर बाजार से बबिता देवी,पतरघट से नीलम पासवान,सतरकटैया से नीलू कुमारी, सोनबरसा से गौरी देवी, नवहट्टा से रंजू दिनकर , महिषी से नीतू देवी , सलखुआ से गुंजन देवी बनमा से विनीता देवी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनित की । साथ ही जिला कमिटी में पांच उपाध्यक्ष , पांच महासचिव सहित 31 सदस्य की कमिटी की घोषणा भी किए । जिसमे दो जिला परिषद सदस्या नेहा कुमारी सिमरी बख्तियारपुर और मधुलता कुमारी सौर बाजार को और पूर्व प्रमुख सौर बाजार मधु यादव को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दिए गए हैं। इस अवसर पर निशा पाण्डेय, रेणु झा, बिजली प्रकाश, डॉक्टर शिखा सिंह ,अनुजा मिश्रा, मधु यादव , रंजना गुप्ता , अनीता शर्मा , अंजली देवी सहित अन्य मौजूद थें