पताही के देवापुर संगम घाट पर काँवरियों की सेवा के लिए जनसुराज का लगेगा कैम्प
शिव भक्तों के लिए पीके यूथ क्लब निशुल्क चिकित्सा, फल, पानी, शरबत आदि की करेगी व्यवस्था

गरीब दर्शन/मोतिहारी - जिले के पताही प्रखंड के देवापुर संगम घाट पर भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी एवं अनंत चतुर्दशी के मौके पर जनसुराज पीके यूथ क्लब की देखरेख में कांवरिया सेवा शिविर के आयोजन को लेकर संगम घाट पर सोमवार को जनसुराजी संतोष राऊत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि चिरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह थे। बैठक में तेरस एवं अनंत चतुर्दशी के अवसर पर संगम घाट से होने वाले जलबोझी कार्यक्रम को लेकर कांवरिया सेवा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। घाट पर जल बोझी के लिए पहुंचने वाले हजारों की संख्या में कांवरियों की सुविधा को लेकर चिरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने 'बोल बम' के जयघोष के बीच कहा कि कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े,इसके लिए पीके यूथ क्लब के सदस्यों की देखरेख में तैयारी की जा रही है। जनसुराज के सेवा शिविर में कांवरियों के लिए निशुल्क चिकित्सा, फल, पानी, शरबत एवं आराम करने की सुविधा प्रदान करने हेतु व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने पीके यूथ क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगम घाट पर जलबोझी के लिए बड़ी संख्या में पास- पड़ोस के अलावा दूर-दूर के जिलों से साधारण एवं डाक बम कांवरिया आते हैं जिन्हें सुविधा प्रदान कराना हमारा दायित्व है। कांवरियों को किसी बात की कमी ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है। अत: पीके यूथ क्लब के सदस्य अभी से तैयारियों में लग जाएं। मैं शिविर में संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व लेता हूँ। मौके पर पकड़ीदयाल अनुमंडल संयोजक रामकिशोर मेहता, ढाका प्रखंड संयोजक अभिषेक कुमार,यूथ क्लब के अध्यक्ष नीरज झा, राजीव झा, विवेक द्विवेदी, प्रकाश झा,अशोक साह, राहुल पटेल, रामसेवक यादव, सुनील गुप्ता, नवीन ठाकुर,अमरेंद्र यादव, हीरालाल दास, संतोष कुमार मिश्रा, दिलीप मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में पीके यूथ क्लब के सदस्य शामिल थे।