कांटी सभापति दिलीप कुमार ने साफ सफाई को लेकर दिया कई निर्देश
कांटी सभापति दिलीप कुमार ने साफ सफाई को लेकर दिया कई निर्देश

कांटी सभापति दिलीप कुमार ने साफ सफाई को लेकर दिया कई निर्देश
गरीब दर्शन/मुजफ्फरपुर - जिले के कांटी नगर परिषद में बरसात के पानी लगने से लोग को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के बीच नगर परिषद कांटी में जलजमाव से बचने के लिए नगर परिषद द्वारा नाला उगाही का काम करवाया जा रहा है शुक्रवार को स्टेशन टोला गुमटी के पास,पुराना प्रखंड चौक,सहित कई जगहों पर सभापति दिलीप कुमार ने सफाई कर्मी को आदेश दिया कि मानसून से पहले पूरी तरह से साफ सफाई करवा दी जाए जिससे स्थानीय जनता को कोई परेशानी नहीं हो वहीं उन्होंने बताया कि अन्य वार्डों में भी नाला की साफ सफाई लगातार किया जा रहा है। वार्ड 22 के पार्षद नाथू पासवान भी उपस्थित रहे।