चंपारण के लाल प्रकाश ने किया कमाल 

प्रथम प्रयास मे गेट परीक्षा मे पाई सफलता

चंपारण के लाल प्रकाश ने किया कमाल 

गरीब दर्शन/ मोतिहारी - जिले के मलाही थानान्तर्गत मलाही निवासी प्रदीप गुप्ता के पुत्र प्रकाश राज ने प्रथम प्रयास मे गेट परीक्षा मे सफलता पायी है । प्रकाश राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बेतिया के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र है । प्रकाश का नामांकन सरदार बल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सुरत मे एमटेक बीएलएसआई एवं एंबेडेड सिस्टम मे  हुआ है । प्रकाश के सफलता पर काॅलेज के प्रचार्य डाॅ विजय गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की कामना की । वही इनके सफलता पर चाचा कृष्णा गुप्ता ( कृषि विभाग प्रखंड हरसिद्धि ) ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।