जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में राज्य आयोग पटना के निर्देश पर लगाया गया लोक अदालत

जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में राज्य आयोग पटना के निर्देश पर लगाया गया लोक अदालत

जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में राज्य आयोग पटना के निर्देश पर लगाया गया लोक अदालत

जहानाबाद उपभोक्ता आयोग में राज्य आयोग पटना के निर्देश पर लगाया गया लोक अदालत।

जहानाबाद संवाददाता गरीब दर्शन ! जिला उपभोक्ता आयोग में राज्य आयोग पटना के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्रा ने सदस्य अरविंद कुमार सिंह, एव विभा कुमारी सिन्हा के उपस्थिति में किया, इस लोक अदालत में दो मामले का समझौता के आधार पर किया गया, जिसमे एक मुकदमा आई सी आई सी आई जेनरल इंश्योरेंस द्वारा चार लाख नब्बे हजार पर समझौता का चेक पीड़िता ग्राम सुल्तानपुर निवासी शंकर कुमार को दिया गया, और दूसरे मामले में दुकानदार द्वारा शिकायत कर्ता को समझौता के आधार पर 1900 रू दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का लोक अदालत आगे भी होता रहेगा। इसके साथ ही मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन भी अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर,  किया गया। उन्होंने बताया कि आयोग में पांच मध्यस्थ सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिसमें अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिंह, विनीता कुमारी, रंगनाथ शर्मा, राजीव कुमार पांडेय एव सामाजिक कार्यकर्ता विनिता सिन्हा सम्मिलित हैं। नये नियमानुसार जिला उपभोक्ता आयोग में जो भी नई शिकायत दर्ज की जाएगी। उसे प्रतिवादी की उपस्थिति के बाद पहले मध्यस्थता केंद्र में भेजा जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता रामध्यान प्रसाद, अनिल कुमार मिश्रा, श्यामबिहारी शर्मा, अधिवक्ता रितेश कुमार सिन्हा, दीपांकर रंजन, सिंपू कुमारी, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, अवधेश कुमार, राहुल रंजन, अजीत कुमार, अजय शर्मा, संजीव कुमार, नईमुद्दीन के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य उपस्थित थे।