शारदीय नवरात्र 15 से हाथी पर आयेंगी मां दुर्गा मुर्गा पर होगा गमन

कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक

शारदीय नवरात्र 15 से हाथी पर आयेंगी मां दुर्गा मुर्गा पर होगा गमन

गरीब दर्शन/ हाजीपुर - इस बार शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा और प्रस्थान चरणायुद्ध (मुर्गा पर या पैदल जाना) पर करेंगी।आचार्य सुजीत शास्त्री (मिठ्ठू बाबा) ने बताया कि हाथी पर मां के आने से अच्छी बारिश के संकेत है।कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 बजे से दोपहर 12:24 तक है।शारदीय नवरात्र में नौ दिन के दौरान मां के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जायेगी.पहले दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी। सिद्धि और साधना की दृष्टि से शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। मां के भक्त नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा की पूजा करेंगे और उपवास रखेंगे।नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन किया जायेगा।

नवरात्र की इन तिथियों को होगी पूजा

15 अक्टूबर- घटस्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा
16 अक्टूबर द्वितीया ब्रह्मचारिणी की पूजा
17 अक्टूबर तृतीया चंद्रघंटा की पूजा
18 अक्टूबर चतुर्थी कुष्मांडा की पूजा
 19 अक्टूबर पंचमी स्कंदमाता की पूजा
20 अक्टूबर षष्ठी कात्यायनी की पूजा
21 अक्टूबर सप्तमी कालरात्रि की पूजा
22 अक्टूबर अष्टमी महागौरी की पूजा
 23 अक्टूबर नवमी सिद्धिदात्री की पूजा
 24 अक्टूबर विजयादशमी