राज्य के सभी जिलों में महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा कराया जायेगा 2 दिन का निशुल्क योग शिविर

राज्य के सभी जिलों में महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा कराया जायेगा 2 दिन का निशुल्क योग शिविर

राज्य के सभी जिलों में महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा कराया जायेगा 2 दिन का निशुल्क योग शिविर

गरीब दर्शन/गोपालगंज ।

महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य कार्यालय गोपालगंज में हुई बैठक में  सभी केंद्र संचालकों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना का फैसला किया और निश्चय किया गया कि जिस प्रकार इस वर्ष योग का विषय मानवता के लिए रखा गया है ( yoga for humanity) । उसी प्रकार सभी को योग और प्राकृतिक चिकित्सा का महत्त्व और इसके फायदे बताने का प्रयास किया जाएगा।
संस्थान के संस्थापक श्री राहुल कुमार वर्मा जी ने बताया कि योग जिसकी जननी भारत है, आज विश्व भर में अपना परचम लहरा रहा है और आज सम्पूर्ण विश्व योग के सामने नतमस्तक है। जिस समय विश्व भर के सभी आधुनिक तकनीक असफल हो गए उस कोरोना काल में योग ही एक सफल और कारगर चिकित्सा बन के सभी मानव जाति के लिए चमत्कारी साबित हुआ। डॉक्टर एकता सिंह जी ने बताया की हमारी संस्थान का मुख्य कार्यालय गोपालगंज है और हमारे केन्द्र समूचे बिहार में तो हैं हीं इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र झारखंड इत्यादि राज्यों  के साथ साथ विदेशों में (वियतनाम, साउथ कोरिया) इत्यादि कई जगहों पर कार्य कर रही है। बैठक में शामिल केंद्र संचालकों ने कहा की इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर हम सभी अपने अपने केंद्र तथा अपने अपने जिलों में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन कर अपने लक्ष्य अपने संकल्प *आओ योग अपनाएं, देश को स्वस्थ बनाएं* पर कार्य करते हुए अपने आस पास के समाज को योग के प्रति जागरूक करने की तथा योग और प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। संस्थान के परीक्षा निदेशक योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी जी ने बताया की सभी केंद्र संचालकों से आग्रह किया गया है कि योग के शिविर में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित योग प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए । प्रोटोकॉल में किसी प्रकार की कोई चूक नही होनी चाहिए और साथ ही सभी योग शिविरों में पानी का विशेष प्रबंध होना चाहिए जिससे किसी को किसी प्रकार की समस्या न हो। संस्थान के रजिस्ट्रार श्री सनुज जी ने बताया की हम पिछले 5 वर्षों से हर वर्ष अपने सभी केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन कर जन जन तक योग का लाभ पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं। परीक्षा सह निदेशक श्री आदित्य पांडे जी ने बताया की इस वर्ष हमारे सभी केंद्रों के मिलाकर कुल लगभग 5 हजार के आस पास लोगों को योग शिविर में योग अभ्यास करवा जाने वाला है। बैठक में  श्री प्रिंस जी, डा. अमरदीप जी, राहुल पांडे जी इत्यादि केंद्र संचालक उपस्थित रहे तथा बहुत से केंद्र संचालक उसी समय चल रही ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।