प्रदेश के विभिन्न जिलों में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा पूजा
प्रदेश के विभिन्न जिलों में पूजा को लेकर भक्तों में है जबरदस्त उत्साह

गरीब दर्शन/पटना - सूबे के विभिन्न जिलों में रविवार को विश्वकर्मा पूजा की धूम मची हुई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोग इसे धूमधाम से मना रहे हैं।रविवार की छुट्टी होने के चलते लोगों को इसकी अच्छे से तैयारी करने का भी अवसर मिल गया। वहीं कई लोग इस शुभ दिन को लेकर आज ही शोरूम से अपनी नई कार और बाइक भी निकल रहे हैं। कहते हैं कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। पौराणिक मान्यता यह है कि जब उनके पिता ने संसार की रचना की तो भगवान विश्वकर्मा ने उन्हें संवारने का काम किया। प्रदेश के अधिकांश जिला मुख्यालय में वाहनों के गैरेज बंद हैं। गाड़ियां सड़क पर कम चल रही है। सभी लोग अपने-अपने घरों में पूजा कर रहे हैं। आज विशेषकर कल कारखाने, उद्योग, गाड़ी, मशीनें, कल पुर्जे आदि की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के शिल्पकार के तौर पर माना जाता है। बाजारों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्धि थी। यहां बताते चलें कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। इसलिए सनातन धर्म प्रेमी वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा करते हैं। पंडाल को सजाकर उसमें भगवन विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाती है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा -अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं और कल कारखाने वालों का मशीन खराब नहीं होता है।साथ ही यह अधिक दिनों तक चलता है। व्यापार में उन्नति होती है और इसको लेकर विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष रूप से सभी यंत्र, मशीनों, वाहनों को साफ सुथरा रखा जाता है, फिर पूजा की जाती है।