मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता
गरीब दर्शन / सहरसा - बनगांव थाना क्षेत्र के साफाबाद निवासी तरुण चौधरी नें अपने भाई की लापता होने को लेकर थाने में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया कि मेरा छोटा भाई 25 वर्षीय अरुण चौधरी दिनांक पांच अक्टूबर की संध्या से लापता हो गया। जिसकी काफी खोजबीन सगे संबंधी नाते रिश्तेदार और सभी जगह तलाश की गई। परंतु अब तक कुछ पता नहीं लगा, परिवार वालों का बुरा हाल है। उन्होने बताया कि लापता युवक विगत पन्द्रह दिनों से मानसिक रूप से बिमार था। जिसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अरुण चौधरी देखने में श्यामल रंग का है।जिसकी लंबाई पांच फीट है।वह जीन्स हाफ पैट, टी शर्ट और सर पर गमछा का मुरैठा बंधा हुआ है।उन्होंने बनगांव थाना में आवेदन देकर प्रशासनिक स्तर पर तलाशी एवं सकुशल बरामदगी की मांग की है।वहीं लापता युवक की मोबाइल 6201373726 पर सुचना देने ,पता बतानें या सकुशल घर पहुंचाने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दियें जाने की बात कहीं गई है।