शांति सौहार्द के साथ मोहर्रम संपन्न

शांति सौहार्द के साथ मोहर्रम संपन्न

शांति सौहार्द के साथ मोहर्रम संपन्न

चंद्रकीशोर पासवान गरीब दर्शन ब्यूरो प्रभारी बेगुसराय - बखरी मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को ताजिया जुलूस निकाला गया.विभिन्न अखाड़ों के तत्वावधान में खिलाड़ियों ने लाठी, भाला,बाना,बनैठी, तलवार आदि परंपरागत खेलों के माध्यम से नायाब करतब दिखाए गए । दूसरी ओर अनुमंडल प्रशासन की ओर से बखरी मध्य विद्यालय के प्रांगण में मुहर्रम के दौरान विभिन्न आखड़ो में प्रतियोगिता के तहत करतब दिखाया गया । जिसमें मक्खाचक, पठानटोली, चकहमीद, बखरी, अकहा, लौछे, घाघरा आदि गांव के लोगों ने अपना अपना हुनर दिखाया । मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी अखाड़ों को वहां पहुंचकर अपने बेहतरीन फन का मुजाहिरा पेश किया जाता रहा है । जिसके बाद में प्रतियोगिता में विजय अखाड़ों को अनुमंडल प्रशासन की ओर से 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा । इस मौके पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, डीएसपी चंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चांदनी सुमन, इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, परवेज आलम, जवाहर राय, दिलीप केशरी, मनोहर केसरी, अधिवक्ता सलाउद्दीन खान, कमलेश कंचन, पार्षद प्रतिनिधि रवीश कुमार, सुरेश सहनी, चंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे । वही मंच का संचालन पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान कर रहे थे ।