मुखिया संघ का 19 सूत्री मांगों को ले धरना
मुखिया संघ का 19 सूत्री मांगों को ले धरना

गरीब दर्शन / भागलपुर - भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया संघ ने 19 सूत्रों की मांग को लेकर पूरे बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना किया गया । बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आहवान पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर विगत 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी मुखिया द्वारा हड़ताल और कार्य का बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार मुखिया के सभी अधिकारों से वंचित करती जा रही है। वहीं मौके पर शाहकुंड प्रखंड के 19 पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि लोग उपस्थित रहे।