राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा का वेबसाइट का हुआ लोकार्पण-इंजि०मनोज सिंह सैथवार(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा का वेबसाइट का हुआ लोकार्पण-इंजि०मनोज सिंह सैथवार(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा का वेबसाइट का हुआ लोकार्पण-इंजि०मनोज सिंह सैथवार(राष्ट्रीय अध्यक्ष)

गोरखपुर-आज दिनांक06/02/2022 दिन रविवार राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा ने अपनी समाज के लिए अपना नीजि वेबसाइट का लोकार्पण किया और अब इस वेबसाइट से सैथवार मल्ल समाज में जनहित कार्य को सूचनाओं के माध्यम से प्रसारित करने के लिए तैयार किया गया है।जिसमें दहेज मुक्त विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, स्वरोजगार तथा रक्तदान से सम्बंधित समाचार संस्था द्वारा समय समय पर दिया जाएगा।जिससे आध्यात्मिक जागृति मिल सके और सैथवार मल्ल समाज की गौरव शाली इतिहास समाज को बताया जा सके।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजि०मनोज कुमार सिंह सैथवार, आई.टी.टीम प्रभारी अश्विन सिंह, विवाह मोर्चा संयोजक अनिल कुमार सिंह, ब्लड डोनर्स क्लब रजनीश सिंह जनवार,संरक्षक डां०धर्म देव सिंह, अनिरुद्ध सिंह, अरविंद सिंह, अखण्ड सिंह, आकाश सिंह, अनुप सिंह, राजेश मल्ल,सूर्य प्रताप सिंह, राज सिंह, गौरव सिंह,गोरखपुर महानगर प्रभारी सुधीर सिंह, रामरक्षा सिंह, अजय मल्ल,डेलीगेटर टीम डायरेक्टर अम्बरीश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।