बखरी मे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
बखरी मे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

चंद्रकिशोर पासवान / गरीब दर्शन बेगूसराय- बखरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज धूमधाम से फहराया गया। व्यवहार न्यायालय बखरी में एसीजीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम आवास, कार्यालय एवं शकरपुरा मैदान में सामूहिक झंडोतोलन एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शिवचंद्र पासवान, नगर कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा, पीएचसी में डॉ. दीपक कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ में महासचिव राज कुमार, मोटिया मजदूर संघ में सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, बखरी थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन, महादलित बस्ती इस्माईल नगर में भूतनी देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा राष्ट्रीय झंडा को सलामी दी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने सार्वजनिक झंडोतोलन कर अनुमंडलवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में बहुत जल्द ही बहु प्रतीक्षित मांग डिग्री कॉलेज का निर्माण जल्द किया जाएगा, व्यवहार न्यायालय के लिए भी जमीन का चयन कर लिया गया है तथा अनुमंडल अस्पताल के लिए जमीन चयन कर संबंधित विभाग को भेजा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारी के साथ हो रही परेशानी से निजात पाने की कोशिश किया जा रहा है, अब लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। वहीं हाई स्कूल शकरपुरा के मैदान में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा मार्च फास्ट किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने थाना परिसर में झंडोतोलन करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बखरी पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है आप बेहिचक अपनी समस्याओं को लेकर थाना पर आवे। असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे। झंडोतोलन के दौरान फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पासवान, इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव गौरव कुमार, एसआई उदय शंकर कुमार, पीएसआई पुष्प लता, मनीष कुमार पंडित, मुखिया प्रतिनिधि राजो साह, महादलित नेता मांगन सदा आदि मौजूद रहे ।