धन्वंतरि जयंती पर निमा सिवान ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाया स्वास्थ्य शिविर 

धन्वंतरि जयंती पर निमा सिवान ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाया स्वास्थ्य शिविर 

धन्वंतरि जयंती पर निमा सिवान ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाया स्वास्थ्य शिविर 
धन्वंतरि जयंती पर निमा सिवान ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाया स्वास्थ्य शिविर 

गरीब दर्शन / सीवान।


आरोग्यता ,समृद्धि के देवता भगवान धन्वंतरि   के  प्राकट्योत्सव एवं अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एव  के अवसर पर आज नेशनल इन्टीग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन(निमा) सिवान के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन सिवान के परिसर मे आयोजित किया गया। जिसमे लगभग दो सौ पचास रोगियों को निःशुल्क परामर्श व औषधीय भी दिया गया। पचास से अधिक रोगीयों के मधुमेह की जाँच व दस से अधिक ह्दयरोगीयो का ई सी जी भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश बिहारी वर्मा स्टेशन अधीक्षक सिवान, हरेश कुमार रजक स्टेशन मास्टर,सुरेश चन्द्र पान्डेय एस आई पी एफ सीवान,प्रमोद कुमार स्टेनश् मास्टर, छोटे लाल यादव टी एन. सी ने  दीप जलाकर कर एव भगवान धन्वनतरि के तैल पर माल्यार्पण कर संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर
स्टेशन अधीक्षक ने  कहा की भगवान धन्वनतरि के अवतरण दिवस पर यह पुनित कार्य निमा सिवान के चिकित्सको  द्वारा किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है व मानवता की सबसे बडी सेवा है। कार्यक्रम मे डा के डी रंजन सचिव नीमा ने बताया की आयुष मंत्रालय ने   इस बार आयुर्वेद फार वन हेल्थ थीम पर हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद दिया है। जो जन सामान्य के लिए काफी उपयोगी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आर. के गुप्ता ज्वाईट सेक्रेटरी ने किया। डा गुप्ता ने मरीजों को जीवनशैली मे सुधार करने की अपील किया। चिकित्सा शिविर के प्रभारी चिकित्सक डा आशुतोष दिनेन्द्र ने कोलेस्ट्रॉल, सुगर, डायबिटीज से बचाव के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया।
वही डा नीरज श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ने  सर्दियों से होने वाले रोगो से बचाव के उपाय पर लोगों से अपना विचार साझा किया।
डा गौतम कुमार उपसचिव व डा श्याम सुन्दर गुप्ता ने स्टेनश् पर कार्यरत सभी कर्मचारी व  जी आर पी एव आ पी एफ के जवानो से उनके तनाव व कार्यशैली पर गहन चर्चा  कर  आयुर्वेद से समाधान का उपाय बताया।
डा ए रहमान ने बिशेषकर मधुमेह के रोगियों पर कई अनुभव साझा किया।शिविर के अन्त मे  रोगीयों  व आमजन को आयुर्वेद सम्मत आहार व  विहार पर विस्तार से बताया गया।