अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर
ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
(हसनैन दीवाना)
जहानाबाद ! अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में ज़िलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी के साथ साथ श्रीमती सुधा गुप्ता, अपर समाहर्त्ता, श्रीमती माला कुमारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, डी.आर.डी.ए निदेशक, श्री पंकज कुमार घोष श्रीमती रिमा सिन्हा, डीपीएम बुनियाद केंद्र उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सौजन्य से विभिन्न कार्यक्रम दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रेस, नींबू चम्मच रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन बच्चों द्वारा स्वागत गान से किया गया। इसके बाद ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर ट्राईसाइकिल रेस का शुभारंभ किया गया तथा ट्राईसाइकिल रेस में विजेता हुए। तीन प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार सर्वेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अखिलेश कुमार एवं तृतीय पुरस्कार महताब आलम को दिया गया। एवं रेस में उपस्थित हुए प्रतिभागियों को मेडल एवं सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगजनों को मतदान हेतु जागरूकता के लिए बेहतर नेतृत्व करने तथा एथलेटिक्स खेल विधा में उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्वाचन पीडब्ल्यूडी आइकॉन श्री अजीत कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया गया। नींबू चम्मच रेस में प्रतिभागिता दर्ज करने वाली नेत्रहीन बच्चियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती माला कुमारी द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। डीपीएम बुनियाद केंद्र श्रीमती रीमा सिन्हा द्वारा बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा संजीवनी वैन के बारे में जानकारी दी गई।