कृष्ण पक्ष नवमी के अवसर पर धूमधाम से दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कृष्ण पक्ष नवमी के अवसर पर धूमधाम से दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गरीब दर्शन / चकिया - बीते देर संध्या कृष्ण पक्ष नवमी के अवसर पर धूमधाम के साथ शहर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां बउधी देवी मंदिर के गर्भ गृह सहित परिसर में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर विकास समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूर्व निर्धारित समय पर मंदिर परिसर में एकत्र हुए तथा बढ़ चढ़कर दीपदान किया। वहीं भक्तिमय गीतों की मधुर आवाज़ें मौजूद श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया तथा मुख्य यजमान के रूप में राहुल मिश्रा ने भाग लिया। साथ ही प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष नवमी को दीपदान उत्सव करने का निर्णय लिया गया। दीपदान उपरांत मंदिर विकास समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ राजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से बीते वर्ष की तरह आगत दीपावली की संध्या में गणेश व लक्ष्मी जी का पूजन आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण वृष लगन में किए जाने का निर्णय लिया गया। दूसरी तरफ देव उत्थान एकादशी के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सनातन धर्म में नवमी तिथि का बड़ा महत्व है नवमी को ही श्री राम प्रभु का जन्म हुआ था तथा दुर्गा पूजा में भी नवमी तिथि को अति उत्तम बताया गया है । मौके समिति के संतराम , प्रमोद कुमार ,गोपाल प्रसाद , राकेश कुमार, डॉ बी प्रसाद ,गौरव कुमार , उमेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।