राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल प्रहरी संगिनियों ने खेला बैडमिंटन मैच

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल प्रहरी संगिनियों ने खेला बैडमिंटन मैच

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल प्रहरी संगिनियों ने खेला बैडमिंटन मैच
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल प्रहरी संगिनियों ने खेला बैडमिंटन मैच

गरीब दर्शन/ पंजाब / अमृतसर  - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को अजनाला में तैनात 73 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की प्रहरी संगिनियों ने बैडमिंटन मैच का आयोजन किया। इस अवसर पर 73 बटालियन अजनाला (पंजाब) कैम्पस में मौजूद बी एस एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) की सदस्या प्रहरी संगिनियों ने बैडमिंटन मैच में बढ़ - चढ़कर उत्साह के साथ भागीदारी की तथा शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती आरती कुमारी ने सभी प्रतिभागियों तथा प्रहरी संगिनियों एवं उनके बच्चों को स्वस्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहने का संदेश दी तथा दैनिक जीवन में अलग - अलग प्रकार के खेलों में उतसाह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित की। उन्होंने आगे बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से सुबह टहलना, दौड़ना, शारीरिक व्यायाम, योगाभ्यास तथा अलग - अलग प्रकार के खेलों में भाग लेना जरूरी है। इस मौके पर  नरेन्द्र कौर, लवली, ज्योति जगताप,  विभा सिंह, सुमन वर्मा, स्वीटी पॉल,  कल्पना शर्मा, भुजनी, ब्यूटी, फाल्गुनी, मयूरी, कृति, मिन्टोला,  सुनीता, अनीशा, नाबमिता शर्मा आदि प्रहरी संगिनी मौजूद थी।