पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित
पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित

पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि के मौके पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित
राहुल गुप्ता, ब्यूरो -
गरीब दर्शन
हाजीपुर : पार्श्व गायक स्व.मुकेश माथुर की 47 वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर के नवजीवन कॉलोनी स्थित कल्पतरु संगीत महाविद्यालय में एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगीत महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के अलावे कई नामचीन कलाकारों ने मुकेश के गाए गीतों के माध्यम से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों एवं गणमान्य लोगों ने स्व.मुकेश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। संस्था की संचालिका नीलम रानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक गोविन्द वल्लभ ने मुकेश के गाए फ़िल्म तीसरी कसम के गीत दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई,काहे को दुनिया बनाई से की। इसके बाद गायक राजीव मोहन ने मुकेश के गाए किसी राह में, किसी मोड़ पर,कहीं चल न दे तू यूं छोड़कर, तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं, डम डम डिगा डिगा मौसम भींगा भींगा सहित कई फिल्मों गीतों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।इसके बाद हाई स्कूल ,अमनौर के संगीत शिक्षक एवं गायक सुरजीत सिंह ने दीवानों से ये मत पूछो, दीवानों पे क्या गुजरी है की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। वही शहर के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक एवं गायक वेद प्रताप मिश्रा ने वो री वैया वत्ता वैया,मैने दिल तुझको दिया एवं सजनवा बैरी हो गए हमार आदि की प्रस्तुति कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। सभी कलाकारों के साथ तबला पर नन्हा तबला वादक विष्णु भारद्वाज,नाल पर विक्की पटेल, ढोलक पर शिव भारद्वाज एवं इफेक्ट पर केशव कुमार ने संगत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिखा,आयुषी,सपना,माही,काजल एवं आनन्द ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर कार्यक्रम संचालिका नीलम रानी बताया कि संस्था में देश के सुप्रसिद्ध एवं नामचीन पार्श्व एवं शास्त्रीय गायक व गायिकाओं की जयंती और पुण्यतिथि मनाने की परंपरा की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज पार्श्व गायक मुकेश माथुर की 47 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।