किसके सिर पर ताज सजेगा फैसला होगा कल और कहीं बजेगा ढोल नगाड़े तो कहीं होगा गम
किसके सिर पर ताज सजेगा फैसला होगा कल और कहीं बजेगा ढोल नगाड़े तो कहीं होगा गम

खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर विधानसभा 2022 चुनाव परिणाम आने में जहाँ कुछ ही घंटे शेष है वहीं तमाम उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी सामने आ जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि विधानसभा का चुनावी दंगल समाप्त होने के बाद जहाँ प्रत्याशीयों ने राहत का सास लिए वहीं अब उन्हें जीत-हार का डर सता रहा होगा।जो अभी अन्धकार के गर्त्त मे हैं। वहीं एकाध उम्मीदवार जातिगत समीकरण पर मानकर चल रहे है तो कुछ पार्टी के नाम पर वोट बैंक के कारण अपनी नैय्या को पार लगाते दिख रहे हैं।जब कि इन सभी लोगों के भाग्य का फैसला ईवीएम मे बन्द हैं कुछ घंटे बाद भाग्य का फैसला आ जाएगा। एसे मे किसके सर ताज बधेगा तो कहा बजेगा ढोल नगाड़े तो किसको मिलेगा गम।