बीमा योजना का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बीमा योजना का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गरीब दर्शन/ मोतिहारी - कृषि विज्ञान केंद्र पिपरा कोठी सभागार में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्धारा आम लोगो में बीमा योजना का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बीमा के हर स्तर पर उपयोग और लाभ हेतु लोगो में जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार के सहयोग देने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस कार्यशाला में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका समूह की दीदियां सहित जीविका जिला कार्यालय के सूक्ष्म वित्त प्रबन्धक राजू कुमार, प्रबंधक संचार राकेश प्रसाद एवं प्रबंधक फार्म गौरव कुमार शामिल हुए।