खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
राहुल गुप्ता, ब्यूरो -
गरीब दर्शन
हाजीपुर : जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान दीघी डायट हाजीपुर में आज मंगलवार को खेल दिवस के अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दीघी डायट हाजीपुर के प्रांगण में किया गया। ज्ञात हो कि इस खेल के संचालन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान दीघी डायट के व्याख्याता शारीरिक शिक्षिका रेणु कुमारी ने बड़े दिलचस्पी और हर्ष के साथ प्रतियोगिता का आरंभ किया। इस खेल में मुख्य रूप से प्रशिक्षु पूजा कुमारी ,रानी परवीन ,ज्योति कुमारी ,मुसर्रत जहां , राहुल कुमार ,चंदन कुमार ,नीरज कुमार , मोहम्मद अहसान , आशिक अली ,अमित कुमार , दिग्विजय सिंह ,गौरव कुमार, इनामुल हक ,शाहनवाज ,मुदस्सिर हुसैन , सुमित कुमार ,सविता कुमारी , गीता कुमारी ,श्वेता कुमारी समेत दर्जनों प्रशिक्षुओं ने खेल दिवस पर अपने-अपने खेल को प्रदर्शित कर प्रथम श्रेणी में आने का प्रयास किया । इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के व्याख्याता शारीरिक शिक्षिका रेणु कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की आज हाकी खेल के जादूगर स्वर्गीय ध्यान चंद मेज़र का जन्म दिवस है। हम सभी उनका जन्मदिन प्रशिक्षुओं के बीच मना रहे हैं। जो बड़े हर्ष की बात है। मैं आप सब को को मुबारकबाद पेश करते हुए कहना चाहती हूं कि खेल आपसी भाईचारे में सामानता लाता है ।एक अच्छा विचार करने का अवसर प्रदान करता है किसी भी चीज को जीवन में कैसे हासिल किया जाए और अपने लक्ष्य को कैसे पूरा किया जाए। यह भी सीखाता है कोई भी खेल मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त और दुरुस्त बनाता है । बाजी जीतने का हुनर प्रदान करता है इसी वज़ह कर सरकार विद्यालयी शिक्षा में सुधार कर खेल का अवसर प्रदान किया है। ताकि विधार्थी खेल से भी अपना भविष्य खुद बना सके ।आज के खेलों में शतरंज , कैरम बोर्ड , बैडमिंटन , हाकी , क्रिकेट , फ़ुटबाल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया जहां प्रशिक्षुओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया।इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं।