जेम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
जेम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

जेम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
गरीब दर्शन
हाजीपुर : विभिन्न सरकारी कार्यालय में सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति जेम पोर्टल के माध्यम से करने के लिए वित्त विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वैशाली समाहरणालय सभागार में किया गया। जिसमें जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा किया गया एवं सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा जेम के माध्यम से नियमानुसार क्रय करने हेतु सभी जरूरी जानकारी दी गई। वित्त विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर आए हुए मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के द्वारा जेम से सामग्रियों एवं सेवाओं के क्रय के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2017 में ही जेम के साथ एमओयू साइन किया गया है तथा आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद को जेम के माध्यम से करने हेतु अनिवार्य किया गया है।