प्री स्कूलिंग पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
गोमिया के प्रखंड सभागार में पीरामल के सहयोग से आयोजित की गयी कार्यशाला

बोकारो। : जिले के गोमिया प्रखंड सभागार में प्री स्कूलिंग के महत्व पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की। कार्यशाला के दौरान आठ पंचायत के 25 आंगनबाड़ी केंद्र की महिला पर्यवेक्षक व सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि रॉबीन राजहंस ने पावर पॉइंट के माध्यम से प्री स्कूलिंग के आवश्यक कड़ियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मौके पर गोमिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोमिया, महिला पर्यवेक्षिका ,सेविका के साथ पिरमाल फाऊंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर रॉबिन राज हंस, प्रोग्राम लीडर पोलमी सिंह रॉय के साथ गांधी फैलो केशव तिवारी और प्रांजल राय उपस्थित रहे।