जिले में धूमधाम से मनाई गई पीएम मोदी का 73 वां जन्मदिन

मौके पर जिले के विभिन्न प्रखण्डों के भाजपा कार्यालयों में कार्यकर्ताओं  एवं शुभचिंतकों ने काटे  केक व बांटी मिठाइयां

जिले में धूमधाम से मनाई गई पीएम मोदी का 73 वां जन्मदिन

गरीब दर्शन/मोतिहारी - जिले के विभिन्न भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के मौके पर केक काटा है तथा मिठाइयां बांटी है। ढाका भाजपा जिला कार्यालय में अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं विधायक द्वय पवन जायसवाल व लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से केक काटकर पीएम मोदी को बधाई दी है तथा कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटी है।भाजपा के रक्सौल व मोतिहारी जिले तथा विभिन्न मंडल कार्यालयों में पीएम के जन्मदिन पर कार्यक्रमों की धूम मची रही तथा उन्हें शुभकानाएं दी गई। यहां बताते चलें कि इस मौके पर पीएम कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे।इस केंद्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलेगी। साथ ही वह एक नई मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। क्योंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। मौके पर प्रधानमंत्री मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च करेंगे।13000 करोड़ की लागत वाली योजना से पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी। इस योजना में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय मॉडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है। ढाका भाजपा जिला के कार्यक्रम में ढाका विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय 'आयुष्मान भव:' कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा भाजपा एक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है। मौके पर चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि श्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था। काफी संघर्ष करने के बाद वे आज राजनीति के शिखर पर पहुंचे हैं।आज वह 73 साल के हो चुके हैं। पीएम मोदी को आज पूरी दुनिया बधाई दे रही है। पूरे विश्व में पीएम मोदी के कार्यसंस्कृति की चर्चा एवं  यशोगान हो रही है। मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति वे पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मोतिहारी के कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने पीएम मोदी को जन्म दिन की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय  नेता है। लेकिन इस शिखर तक पहुंचने के पीछे भी एक कहानी छिपी हुई है। यह उनके सेवा समर्पण और संघर्ष के संघर्ष की दास्तां है।आमतौर पर लोग सफलता को जानते हैं किंतु संघर्ष को कोई नहीं पहचानता। लेकिन मोदी की सफलता का राज जानना हो तो उनके जीवन का कोई एक उदाहरण काफी है। वर्ष 1987 में मोदी पहली बार अपनी पहचान बना पाए थे। अहमदाबाद में म्युनिसिपल इलेक्शन हो रहा था। मोदी जी गुजरात में बीजेपी के महासचिव बनाए गए थे। बताया जाता है कि इसी चुनाव में मोदी और शाह की पहली बार मुलाकात हुई थी। वे लोग हर गली- नुक्कड़ पर जाकर देख रहे थे कि सब बीजेपी कैंडिडेट के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं या नहीं। उन दिनों मोदी स्कूटर के पीछे बैठते थे और अमित शाह चलाते थे।उनके जीवन की ऐसे कई उदाहरण है जो उनके समर्पण के भाव को दर्शाता है।