पंचायत स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा एवं बुथ कार्यकारिणी का  हुआ गठन 

पंचायत स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा एवं बुथ कार्यकारिणी का  हुआ गठन 

पंचायत स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा एवं बुथ कार्यकारिणी का  हुआ गठन 

रामाशंकर चौबे/गरीब दर्शन/कैमूर- रविवार को भभुआ प्रखंड के महुअत पंचायत के भरका गांव में  पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र राम के अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा तथा बुथ कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में अम्बेडकर जी के जीवनी और उनके द्वारा दिए गए अधिकार पर चर्चा हुई । वही बैठक मे भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिन्द,जिला प्रवक्ता मिलन कुशवाहा, जिला मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी, युवा जिला प्रधान महासचिव सलमान खान, भभुआ प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पवन बिंद, दीपनारायण यादव के साथ  महुअत पंचायत के गरीब, दलित, पिछड़ा,अतिपिछड़ा एवं शोषित समाज की जनता उपस्थित ने भाग लिया।