दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

गरीब दर्शन / समस्तीपुर /शिवाजीनगर - शिवाजीनगर ओपी में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें पूजा समितियों को पूजा व मेला के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया, ओपी अध्यक्ष ने बताया की पूजा के दौरान पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबध रहेगी। अश्लील गाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा नियम का पालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मेला के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। पंडाल में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया । बैठक में मुखिया नटवर कुमार राय, मुखिया अनीता देवी, राम पुकार मंडल, संजय कुमार, सुरेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद बिरजू, बैजनाथ पंडित, लाल बहादुर मंडल, नवीन कुमार आदि शामिल थे।